दो दिवसीय खेल उत्सव

ग्लोबल विलेज स्कूल में दो दिवसीय खेल उत्सव आज समाप्त

हमेशा की तरह पारम्परिक खेलों को भी किया गया शामिल

तीरंदाज़ी में जतिन तथा रूबिक क्यूब में उपलक्ष महाजन ने मारी बाज़ी

ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला कुल्लू में दो दिवसीय खेल उत्सव मनाया गया जिसमें लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश दत्त भारद्वाज ने रिबन काटकर खेल उत्सव का आरम्भ किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के आवश्यक हिस्सा हैं। इससे शारीरिक बल और मानसिक शक्ति बढ़ती है। बच्चों में टीम वर्क की भावना जगती है। खेल – खेल में बच्चे कई अनुभव हासिल करते हैं। उनकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान दौर में बच्चों को पारम्परिक खेलों की ओर मोड़ना अति आवश्यक है क्योंकि मोबाइल ने उनके सारे खेल छीन लिए हैं जोकि गलियों और छतों पर खेले जाते थे।
स्कूल प्रशासक कैलाश गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि अध्यापक अनु व आदित्य ने इस दो दिवसीय खेल उत्सव की बागडोर सम्भाली थी। मंच संचालन हिमानी, प्रेमा और गीतांजलि ने किया। उन्होंने कहा कि स्कूल कैप्टन गौरव कुमार तथा स्कूल वाईस कैप्टन अक्षिता ने इस आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पारम्परिक खेलों में फाइव स्टोन गेम में पहला स्थान स्वामी विवेकानंद हाउस द्वितीय स्थान भगत सिंह हाउस ने हासिल किया। हॉपस्कॉच में पहला स्थान संत कबीर दास हाउस और द्वितीय स्थान आर्यभट्ट हाउस ने जीता। रूबिक क्यूब खेल दो वर्गों में खेला गया। जूनियर वर्ग में रूद्राक्ष वत्सल ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग में उपलक्ष महाजन ने पहला स्थान प्राप्त किया। सेवन टाइल्स गेम में भगत सिंह हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया। तीरंदाजी खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें पहला स्थान जतिन ने प्राप्त किया।
स्वामी विवेकानंद सदन ने वॉलीबॉल की ट्रॉफी कप्तान निखिल के नेतृत्व में जीती और भगत सिंह सदन ने दूसरा स्थान हासिल किया। खो-खो में भगत सिंह हाऊस की लड़कियों की टीम ने श्रुति की कप्तानी में बाजी मारी जबकि विवेकानंद हाउस के लड़कों ने निखिल की कप्तानी में पहला स्थान हासिल किया।

पहली कक्षा की गेम थी ग्लास का टॉवर बनाओ जिसमें पहला स्थान यादवी, द्वितीय स्थान भाव्या और तृतीय स्थान दर्शित ने प्राप्त किया। दूसरी कक्षा की गेम थी फ्रॉग रेस जिसमें पहला स्थान वैष्णवी व कार्तिक, द्वितीय स्थान सर्वांशी व अथर्व तथा तृतीय स्थान अनन्या व अरुण ने प्राप्त किया।
तीसरी कक्षा की गेम बैलून बैलेंसिंग रेस में पहला स्थान सान्निध्य व आरव, द्वितीय स्थान रजब अली व आहिल ने प्राप्त किया। चौथी कक्षा की गेम थ्री लैग रेस में पहला स्थान ऐनी भंडारी व रुचि शर्मा, द्वितीय स्थान शिवांश व आरव तथा तृतीय स्थान हरूण व दिव्यांश ने हासिल किया।
पांचवीं कक्षा की गेम स्पून रेस में पहला स्थान सात्विक व दिव्यांशी, द्वितीय स्थान सूर्यांश व शायना तथा तृतीय स्थान आदित्य पराशर और वैष्णवी डोगरा ने प्राप्त किया। छठी कक्षा की गेम सैक रेस रही जिसमें पहला स्थान कृष व रिमजिन, द्वितीय स्थान दक्ष नेगी व लाहमो तथा तृतीय स्थान विनय भार्गव और खुशबू ने प्राप्त किया। सातवीं कक्षा की गेम रिले रेस में पहला स्थान कार्तिक व विपिन, द्वितीय स्थान नैंसी व दिवांश तथा तृतीय स्थान गगन व सान्निध्य ने प्राप्त किया।
आठवीं कक्षा की गेम हिट द ग्लास में पहला स्थान आरुष, द्वितीय स्थान अमन तथा तृतीय स्थान अमज़त अली ने प्राप्त किया। नौवीं कक्षा की गेम पेपर डांस में किंजल और राधिका की जोड़ी ने बाज़ी मारी। दसवीं कक्षा की गेम मूव एंड स्टॉप में पहला स्थान गौरव और द्वितीय स्थान दीया ने प्राप्त किया।
रस्साकशी में भगतसिंह सदन ने बाज़ी मारी जिसके कैप्टन गौरव और वाईस कैप्टन भारती व नमित हैं। भगत सिंह सदन के अलावा तीन अन्य सदनों में आर्यभट्ट सदन के कैप्टन लक्ष्य तथा वाईस कैप्टन अक्षिता व उपलक्ष, विवेकानंद सदन के कैप्टन आयुष, वाईस कैप्टन नव्या व किंजल, सन्त कबीर सदन के कैप्टन अखिलेश्वर तथा वाईस कैप्टन गौरव व शिवांगी हैं।
पुरस्कार वितरण समारोह में चेयरमैन कैलाश गौतम, प्रिंसीपल गणेश दत्त भारद्वाज, ऑफिस इंचार्ज जगदीश व अन्य अध्यापक इंद्रा, रजनी, सोमिला, सुनीता , भूमा, अनु, रीनू, ममतारानी, हिमानी, प्रेमा, अंजलि, गीतांजलि, ज्योति, चंपा तथा स्टाफ सदस्य आदित्य पूर्ण सिंह, गुरमीत, ममता, संदीप, तिलक, रमेश, रीना कुमारी, हीरा, रज़ीना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *